Saraikela : आदित्यपुर थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर की बिक्री करते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से 540 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया. इसका वजन 56.03 ग्राम है. अपने कार्यालय में जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि आदित्यपुर पुलिस सुबह गश्ती करने मुस्लिम बस्ती की ओर जा रही थी, तभी दो व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में देखे गए.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : विस सभापति ने कोरोना काल में बंद योजनाओं को जल्द शुरू करने का दिया आदेश
उन दोनों को जब पुलिस ने रूकने के लिए कहा तो वे भागने लगे. पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. नाम पता पूछने पर दोनों ने इम्तियाज खान (40 वर्ष) मुस्लिम बस्ती आदित्यपुर व जहांगीर आलम (27 वर्ष) ईमामबाड़ा के समीप मुस्लिम बस्ती का रहने वाला बताया. दोनों ने पूछताछ में ब्राउन शुगर बेचने की बात कही. पुलिस को देख कर दोनों ब्राउन शुगर फेंक दिया. पुलिस ने फेंके गए ब्राउन शुगर को जब्त कर लिया है. ब्राउन शुगर काला रंग के प्लास्टिक में बंधा था. मौके पर एसडीपीओ राकेश रंजन, डीएसपी मुख्यालय चंदन कुमार वत्स, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो आदि मौजूद थे.