Panki (Palamu): पांकी थाना पुलिस ने सोमवार की शाम गांजा व देसी कट्टा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने पांकी थाना क्षेत्र के भुईयां गुरहा गांव स्थित सिंचाई विभाग के कालोनी में जर्जर भवन से चार किलो गांजा व देसी कट्टा के साथ दो लोोगं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पांकी थाना प्रभारी उतम तिवारी ने बताया कि पलामू एसपी से मिली सूचना पर छापामारी की गई. सूचना मिली की प्रभाकर पांडेय व शिपू पांडेय दोनों पीपराटांड़ थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में चार किलो गांजा व देसी कट्टा के साथ छिपे हैं. टीम बनाकर दोनों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा गया. दोनों के पास से इसके अलावा चार मोबाइल फोन व एक बाइक जब्त की गई. इसे भी पढ़ें - ओडिशा">https://lagatar.in/odisha-bjp-legislature-party-meeting-today-evening-to-choose-cm/">ओडिशा
: सीएम चुनने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम [wpse_comments_template]
पलामू: गांजा व देसी कट्टा के साथ दो गिरफ्तार

Leave a Comment