Ranchi : रांची से जोधपुर लेकर जा रहे 32 लाख रुपये के डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुआ है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए राहे ओपी क्षेत्र के फुलवार के जंगली क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए डोडा लदा ट्रक को पकड़ा ट्रक पर 140 बोरा में 2200 किलो डोडा बरामद किया गया. बरामद डोडा की कीमत बाजार में 32 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान जोधपुर के रहने वाले श्रवण राम बिश्नोई और रांची के रहने वाले रामेश्वर मुंडा को गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी की राहे ओपी क्षेत्र के फुलवार के जंगली क्षेत्र में अवैध डोडा की तस्करी होने वाली है. बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम का गठन किया गया. एसडीपीओ अजय कुमार ने पुलिस टीम को ब्रीफ किया और सूचना के आधार पर फुलवार जंगल की तरफ जा रही थी. इसी दौरान एक 12 चक्का ट्रक पुलिस की गाड़ी को देख कर तेजी से भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर ट्रक को पकड़ा, लेकिन इस दौरान 4-5 लोग भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया.
रांची से जोधपुर लेकर जा रहा डोडा
गिरफ्तार हुए आरोपियों से पुलिस ने जब पूछताछ कि तो उसने बताया कि डोडा राहे क्षेत्र के कई गांव से एकत्रित किया गया था, जिसे भी ट्रक में लोड कर जोधपुर भेजा जा रहा था. पुलिस ने ट्रक से 15 टन लोहा भी बरामद किया है.