Search

चंदवाः दो किलो अफीम और नकद के साथ दो गिरफ्तार

Chandwa: पुलिस अधीक्षक लातेहार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने मारुति ब्रेजा कार से दो किलोग्राम अवैध अफीम के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. चंदवा थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार छापेमारी टीम गठित की गई. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी और चंदवा थाना प्रभारी के नेतृत्व में मीडिल स्कूल चंदवा के पास रात्रि में वाहन जांच किया गया. इसे पढ़ें- बढ़ती">https://lagatar.in/due-to-increasing-cold-students-not-going-to-college-income-of-e-rickshaws-and-footpath-shops-affected/">बढ़ती

ठंड़ के कारण कॉलेज नहीं जा रहे स्टूडेंट्स, ई-रिक्शा और फुटपाथ दुकानदारों की आमदनी प्रभावित
इस दौरान ब्रेजा कार की तलाशी ली गई. जिसमें काले रंग के बैग में छुपा कर रखी गई करीब 2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद किया गया. इस मामले में उक्त वाहन में सवार प्रदीप कुमार पिता महेंद्र साहू और दिलीप प्रसाद साहू पिता स्व. बंशी साहू (दोनों कुरिआम खुर्द, थाना बालूमाथ, लातेहार) को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से नगद ₹27100, दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. इस संबंध में चंदवा थाना कांड संख्या 05/2023 दिनांक 4/1/23, धारा 17(सी)/18(बी)/22(सी)/एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानेदार ने बताया कि दोनों अभियुक्त पूर्व से ही अवैध अफीम के कारोबारी हैं, और जेल भी जा चुके हैं. इनके ऊपर बालूमाथ और चंदवा थाना में कई मामले दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें- असिस्टेंट">https://lagatar.in/assistant-town-planner-appointment-case-hc-told-jpsc-take-instructions-from-the-government-next-hearing-on-11th/">असिस्टेंट

टाउन प्लानर नियुक्ति मामला : HC ने JPSC को कहा- सरकार से निर्देश लें, 11 को अगली सुनवाई
बरामद सामग्री मारुति ब्रेजा, काले रंग के बैग में करीब 2 किलोग्राम अफीम, मोबाइल फोन 2, नगद 27100 रुपये छापामारी दल में ये थे शामिल छापामारी दल में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी विजय कुमार पुणे शहर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता पुरानी दिव्य प्रकाश आरक्षी त्रिलोकी सिंह निरंजन चौधरी संतोष कुमार सिंह राजन कुमार सेट 202 सशस्त्र बल चालक आरक्षी विजय नारायण तिवारी शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp