Bokaro: पुलिस ने बुधवार को चोरी के 25 किलो तांबा के तार के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. चोरो को जेल भेज दिया गया है. वे चास के राणा प्रताप कॉलोनी निवासी चंकी वर्मा एवं राहुल सिंह बताये गये हैं. सिटी थाना के पुलिसकर्मी आनंद कश्यप की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पेट्रोलिंग के दौरान संदेह के आधार पर एक मालवाहक वाहन को रोका गया. मालवाहक पर कॉपर वायर लदा हुआ था. जिसका आरोपियों के पास कोई कागजात नहीं था. पूछताछ में पता चला की कॉपर वायर चोरी की है. जिसे चास स्थित कबाड़ी गोदाम ले जाया जा रहा था . यह भी पढ़ें: ब्राह्मण">https://lagatar.in/dhanbad-anger-in-brahmin-society-burning-of-manjhis-effigy/">ब्राह्मण
समाज में आक्रोश, मांझी का पुतला दहन [wpse_comments_template]
25 किलो कॉपर वायर के साथ दो गिरफ्तार

Leave a Comment