Search

भालू के हमले में बंधन बैंक के दो कर्मचारी घायल, एक रांची रिम्स रेफर

Koderma: जिले डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोलाकोला परसिया जंगल में सोमवार को भालू के हमले से दो बंधन बैंक के दौ कर्मचारी घायल हो गये. घायल कर्मचारी का नाम आसनसोल निवासी 35 वर्षीय अभिमन्यु कुमार पिता दरगाही ठाकुर एवं हावड़ा निवासी 38 वर्षीय रिपम शाहा पिता सुरेश शाहा है. जो बाइक से बंधन बैंक के द्वारा ग्रामीणों को दिए गए लोन की किस्त लेने परसिया जा रहे थे. इसी क्रम में जैसे ही वे परसिया जंगल के समीप पहुंचे एक भालू ने आकर हमला बोला दिया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/9-29.jpg"

alt="" class="wp-image-79067" width="1168" height="779"/>
भालू के हमले में घायल बैंक कर्मचारी

इसे भी पढ़ें- दानापुर">https://lagatar.in/jdu-leader-shot-dead-by-unknown-criminals-in-danapur-admitted-to-private-hospital/78167/">दानापुर

में अज्ञात अपराधियों ने जेडीयू नेता को मारी गोली, निजी अस्पताल में भर्ती

भालू के हमले में दो बैंक कर्मचारी घायल

रास्ते में भालू के हमले में दोनों मोटरसाइकिल से गिर गये. जिसके बाद भालू ने उनपर हमला कर दिया. हालांकि दूसरे मोटरसाइकिल को आते देख भालू भाग खड़ा हुआ. लेकिन इस बीच भालू के हमले से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को 108 एंबुलेंस सदर अस्पताल भेजा. जहां से चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज कर के बाद रिपम शाहा को बेहतर इलाज के रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. वही अभिमन्यु का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- खगड़िया">https://lagatar.in/khagadia-jdu-leader-ashok-sahni-killed-kidnapped-yesterday/78717/">खगड़िया

के जदयू नेता अशोक सहनी की हत्‍या, कल हुआ था अपहरण

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp