Search

चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल

Chaibasa : चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोचीसाई स्थित लोहा पुल के पास शुक्रवार रात को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए. दोनों घायलों को उनके साथियों ने उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया.घायलों की पहचान मोचीसाई निवासी अनूप राम और सदर थाना क्षेत्र के बांधपाड़ा निवासी बिगुल डे के रूप में की गयी. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/promotion-of-31-ips-of-bihar-cadre-patna-ssp-upendra-sharma-became-dig/">बिहार

कैडर के 31 IPS का प्रमोशन, पटना SSP उपेंद्र शर्मा बने DIG
अनूप राम के सिर और पैर और बिगुल डे को कंधे में चोट आयी है. जानकारी के अनुसार वे दोनों एक बाइक पर सवार होकर मोचीसाई की ओर जार रहे थे.उसी दौरान लोहा पुल के पास बाइक स्किट कर गयी और वे गिर गए.घटना की जानकारी मिलने पर दोनों युवकों के परिजन अस्पताल पहुंचे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp