alt="" width="300" height="247" /> घायल दीपक.[/caption] [caption id="attachment_183830" align="aligncenter" width="195"]
alt="" width="195" height="300" /> घायल बसंत.[/caption] Kiriburu : किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर वायरलेस ढलान पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में बड़ाजामदा निवासी करण गुप्ता (19 वर्ष) और दीपक लोहार (18) गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों बड़ाजामदा के रहनेवाले हैं. घायलों को सड़क पर पडा़ देख लोगों ने किरीबुरु थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से घायलों को सेल अस्पताल किरीबुरु में भर्ती कराया है. घायलों में करण गुप्ता को कमर में गंभीर चोटें आयी हैं, जिस वजह से उन्हें बेहतर इलाज हेतु टीएमएच रेफर किया जा रहा है. घायल करण व दीपक ने बताया कि दोनों किरीबुरु से अपनी मोटरसाइकिल से बड़ाजामदा जा रहे थे तभी एक तीखे मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो से अपने आप को बचाने के दौरान बाइक पर से संतुलन खो दिया और हादसे का शिकार हो गए. दूसरी घटना किरीबुरु-बेसकैंप रोड पर किरीबुरु निवासी बसंत उर्फ बापी मोहन्ती (45 वर्ष) के साथ घटी, जब एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन उनकी मोटरसाइकिल को धक्का मार फरार हो गया. बसंत मोहन्ती को भी सेल की किरीबुरु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment