मोतीपुर पुल के पास नदी में गिरी बाइक
थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि लौरिया के ठाकुर टोला से दो युवक एक बाइक से जा रहे थे. तभी रामनगर भैरोगंज के बीच तिरहुत नहर मार्ग पर स्थित मोतीपुर पुल के पास घने कोहरे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. रात का समय होने के कारण किसी को उनके बारे में पता नहीं चला. सुबह जब स्थानीय लोगों ने सायफन में बाइक को पानी के ऊपर देखा तो इसकी सूचना उन्होंने रामनगर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों युवकों का शव बरामद हुआ. मृतकों की जेब से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान की गई और उनके परिजनों को सूचित किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है. इसे भी पढ़ें - संभल">https://lagatar.in/sambhal-electricity-department-reached-sp-mp-ziaur-rahmans-house-checking-everything-from-meter-to-ac-fan/">संभल: सपा सांसद जियाउर्रहमान के घर पहुंचा बिजली विभाग, मीटर से लेकर एसी-पंखे तक की कर रहा जांच [wpse_comments_template]