Chaibasa : चाईबासा-भरभरिया मुख्य सड़क पर सोमवार की शाम छह तांतनगर ओपी अतंर्गत कोकचो के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही तांतनगर पुलिस कर्मियों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार कोकचो के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : जय किशन पिंगुवा हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
दोनों मोटरसाइकिल में दो-दो लोग सवार थे. दुर्घटना में सेरेंगबिल निवासी गोबिंद पूर्ति (20 वर्ष) हेलमेट नहीं पहने था, जिससे सिर में गंभीर चोट लगी थी. गोबिंद को आस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं सेरेंगबिल निवासी जादू पूर्ति (24 वर्ष), रोलाडीह के विपीन सिंकू (26 वर्ष) और एक घायल का समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है. दो युवक पिकनिक मनाकर लौट रहे थे, सभी नशे में थे.
[wpse_comments_template]