Search

जादूगोड़ा-सुंदरनगर मुख्य सड़क पर दो बाइक में आमने-सामने टक्कर, दो घायल

Jadugoda : जादूगोड़ा-सुंदरनगर मुख्य सड़क पर भाटिन पंचायत से कुछ दूरी पर दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार भाटिन गांव निवासी यूसिल कर्मी फुदन हेम्ब्रम (30 वर्ष) अपने घर की ओर जा रहा था. उसी समय विपरीत दिशा से आ रहा इचरा गांव निवासी भावेश पात्रो (28 वर्ष) से सीधी टक्कर हो गई. इससे दोनों घायल हो गए. स्थानीय लोगों और जादूगोड़ा पीसीआर वैन ने दोनों घायलों को यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. बता दें कि इस दुर्घटना में यूसिल कर्मी फुदन हेम्ब्रम को सिर व चेहरे पर गंभीर चोट आई है, जबकि भावेश को अंदरुनी चोट आई है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/JADUGODA-GHAYAL-0-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-pmo-worker-held-hostage-sister-shows-fear-of-weapon-theft-in-the-house/">सरायकेला

: पीएमओ कर्मी को बंधक बना और बहन को हथियार का भय दिखा घर में की चोरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp