Search

काबुल हवाई अड्डे के बाहर दो धमाके, 13 मरे ,कई घायल

Kabul : काबुल हवाई अड्डे के बाहर  हुए दो धमाकों से हड़कंप मच गया है. इन धमाकों में 13 लोगों के मरने की खबर है. अलजजीरा टीवी ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार बैरन होटल के पास हुए इन धमाकों में कई घायल भी हुए हैं. इनमें 30 घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है. कहा गया कि पहला धमाका हवाई अड्डे के गेट के पास हुआ. जिस जगह धमाके हुए हैं उसके पास ही ब्रिटेन के सैनिक और बहुत से पत्रकार ठहरे हुए हैं. यह बात भी सामने आ रही है कि ये धमाकें आत्मघाती हैं. इस बीच आतंकी संगठन आईएसआईएस-के ने इन धमाकों की जिम्मदारी ली है. इसे भी पढ़ें -नए">https://lagatar.in/working-presidents-including-rajesh-thakur-met-rahul-gandhi-expressed-gratitude/142486/">नए

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कार्यकारी अध्यक्षों ने राहुल गांधी से की मुलाकात, जताया आभार

हालात और बिगड़ रहे हैं

इधर आफगानिस्तान पर तालिबानियों का कब्जा होते ही यहां हालात बिगड़ते जा रहे हैं.  मालूम हो कि कुछ ही घंटे पहले  अफगानिस्तान में आतंकी हमले के खतरे की आशंका से लोगों को अगाह किया गया था. कहा गया था  कि काबुल हवाई अड्डे पर आतंकियों की नजर है. इस बीच फांस ने भी अपने नागरिकों को तत्काल अफगानिस्तान से बाहर जाने की बात कही है। जानकारी के अनुसार हवाई अड्डे के आसपास अफरा तफरी मची हुई है. कुछ घंटे पहले आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका ने अपने नागरिकों को अफगानिस्तान छोड़ने का अलर्ट जारी किया था. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp