प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कार्यकारी अध्यक्षों ने राहुल गांधी से की मुलाकात, जताया आभार
काबुल हवाई अड्डे के बाहर दो धमाके, 13 मरे ,कई घायल

Kabul : काबुल हवाई अड्डे के बाहर हुए दो धमाकों से हड़कंप मच गया है. इन धमाकों में 13 लोगों के मरने की खबर है. अलजजीरा टीवी ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार बैरन होटल के पास हुए इन धमाकों में कई घायल भी हुए हैं. इनमें 30 घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है. कहा गया कि पहला धमाका हवाई अड्डे के गेट के पास हुआ. जिस जगह धमाके हुए हैं उसके पास ही ब्रिटेन के सैनिक और बहुत से पत्रकार ठहरे हुए हैं. यह बात भी सामने आ रही है कि ये धमाकें आत्मघाती हैं. इस बीच आतंकी संगठन आईएसआईएस-के ने इन धमाकों की जिम्मदारी ली है. इसे भी पढ़ें -नए">https://lagatar.in/working-presidents-including-rajesh-thakur-met-rahul-gandhi-expressed-gratitude/142486/">नए
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कार्यकारी अध्यक्षों ने राहुल गांधी से की मुलाकात, जताया आभार
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कार्यकारी अध्यक्षों ने राहुल गांधी से की मुलाकात, जताया आभार
Leave a Comment