Search

कोडरमा में रेलवे ट्रैक पर मिला दो शव, पुलिस जांच में जुटी

शव की पहचान की जा रही है

Koderma: कोडरमा के गझंडी रेलवे ट्रैक पर शनिवार को एक युवक और एक महिला की लाश मिली. मिली जानकारी के अनुसार गझंडी सेक्शन के KM -395/32 पर एक युवक और KM-395/20 पर एक महिला का शव बरामद किया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ कोडरमा घटनास्थल पर पहुंची.

आरपीएफ उपनिरीक्षक अंकुर कुमार अन्य स्टाफ के साथ पहुंचे. आरपीएफ टीम ने देखा कि KM -395/32 पर करीब 22 वर्षीय युवक की लाश डाउन लाइन ट्रैक पर पड़ी है. वहीं KM 395/20 पर करीब 55 वर्षीय एक महिला की भी लाश डाउन लाइन ट्रैक के पास पड़ी है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल

इस घटना की जानकारी आरपीएफ ने तत्काल जीआरपी कोडरमा को दी. कुछ देर बाद जीआरपी की टीम ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया. कार्रवाई के तहत शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. बता दे कि जब तक शव उठाया नहीं गया था, तब तक ट्रेन का परिचालन बंद था. शव हटाने के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. खबर लिखे जाने तक दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp