Search

मधुबन वाशरी में लोहा कटिंग और डीजल चोरी करते दो पकड़ाये

धनबाद. धनबाद जिले के बाघमारा थाना अंतर्गत बीसीसीएल ब्लॉक दो की मधुबनकोल वाशरी में लोहा कटिंग करते एक तथा अम्बे आउटसोर्सिंग कम्पनी में डीजल चोरी करते दूसरे चोर को रात्रि गश्ती दल ने खदेड़ कर पकड़ लिया. अजित चौहान वाशरी में लोहा कटिंग कर रहा था, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। इधर, आउटसोर्सिंग कम्पनी में उत्खनन स्थल से डीजल चोरी करते मुकेश चौहान नामक आरोपी को भी पकड़ा गया। दोनों को बाघमारा थाना लाया गया। दोनों पर अलग अलग मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। तोपचाची सर्किल इंस्पेक्टर राजकपूर ने बताया कि पुलिस गश्ती दल द्वारा एक लोहा तथा डीजल चोर को पकड़ा गया था. मधुबनकोल वाशरी से बराबर शिकायत मिल रही थी कि लोहा चोरी हो रही है. इस शिकायत पर गश्ती बढाई गयी थी. कल देर रात मधुबन कोल वाशरी में अशोक और अजित चौहान लोहा कटिंग कर रहा था. अशोक भाग गया, जबकि अजित पकड़ा गया। इसके पहले भी दोनों को लोहा चोरी के आरोप में जेल भेजा गया था. अम्बे आउटसोर्सिंग में डीजल चोरी करते मुकेश चौहान को पकड़ा गया। दोनों पर अलग अलग मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। यह भी पढ़ें : डॉ">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=182004&action=edit">डॉ

सुरेंद्र राज लड़ेंगे जिप का चुनाव 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp