Search

दुमका के सरैयाहाट में तालाब में डूब कर दो बच्चों की मौत

Dumka :  दुमका. जिला के सरैयाहाट प्रखंड के हंसडीहा थाना क्षेत्र के जोंकी बांध तालाब में रविवार 20 मार्च को स्नान करने गए तीन बच्चे पानी की गहराई में डूब गए, जिनमें से दो की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बेहराडीह निवासी मीणा राय के छह वर्षीय पुत्र आशीष कुमार और देवलाल राय के छह वर्षीय पुत्र रोहित राय के रूप में हुई है. एक अन्य आठ वर्षीय बालक सावन कुमार को समय पर अस्पताल पहुंचाने की वजह से बचा लिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को तीनों बच्चे जोंकी बांध तालाब में स्नान करने के लिए गए थे. पानी की गहराई का पता नहीं चलने की वजह तीनों डूब गए. तालाब में स्नान करने वाले गांव के अन्य बच्चों ने शोर मचाते हुए गांव वालों को जानकारी दी. गांव के गोताखोरों ने तीनों को गहरे पानी से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया, जहां दो बालक की गंभीर हालत को देखते हुए बाहर ले जाने की सलाह दी गई, लेकिन दुमका ले जाने के रास्ते में रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया. इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. एक साथ दो बच्चों की मौत की खबर के बाद बेहराडीह गांव में में होली की खुशी मातम में बदल गयी. परिजनों  के चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. दोनों ही बच्चों की मां बार बार बेसुध हो रही थी. जिस गांव में कुछ घंटे पहले तक होली का उत्सवी माहौल था, वहां दो बच्चों की मौत की खबर जिस किसी ने भी सुनी, सन्न रह गए. यह भी पढ़ें :  दुमका">https://lagatar.in/dumka-former-minister-watched-kashmir-files-movie">दुमका

: पूर्व मंत्री ने कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp