Search

जामताड़ा में वज्रपात से दो बच्चों की मौत

नारायणपुर की है घटना

Jamtara: जामताड़ा में वज्रपात से रविवार को दो बच्चों की मौत हो गई. घटना जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव की है, जहां वज्रपात से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार 1:30 बजे के आसपास नारायणपुर थाना क्षेत्र में गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुई.

इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhis-attack-tweeted-modi-government-is-fighting-for-blue-tick-if-you-want-corona-vaccine/83188/">राहुल

गांधी का हल्ला बोल, ट्वीट किया, ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है, कोरोना वैक्सीन चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!       

बताया जाता है कि इस दौरान पोखरिया के मोहम्मद शकीर के 10 वर्षीय पुत्र शब्बीर और मोहम्मद सहजाद के 10 वर्षीय पुत्र सफर घर के दरवाजे के पास खड़े थे. तभी अचानक आसमान से बिजली गिरने से दोनों बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. आनन-फानन में परिजन दोनों बच्चों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर ले गये.

इसे भी पढ़ें-   रांची:">https://lagatar.in/ranchi-main-accused-of-sagar-ram-murder-case-arrested-within-10-hours/83050/">रांची:

सागर राम हत्याकांड का मुख्य आरोपी 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार     

गुलाबसा भी झुलसी

बताया जाता है कि स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. इसी क्रम में रास्ते में ही दोनों बच्चों की मौत हो गई. इस घटना में मोहम्मद शकीर की 25 वर्षीय पुत्री गुलाबसा खातून भी झुलस गई थी. इसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में किया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/raunak-started-returning-to-ranchi-airport-after-20-days-the-movement-of-passengers-reached-beyond-two-thousand/83181/">रांची

एयरपोर्ट पर लौटने लगी रौनक , 20 दिन बाद यात्रियों की आवाजाही दो हजार के पार पहुंची      

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp