महिला का शव बरामद
देर शाम तक पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला सुरजमुनी उर्फ चुड़की का शव बरामद कर लिया. लेकिन अंधेरा हो जाने की वजह से दोनों बच्चों का शव नहीं खोजा जा सका. मिली जानकारी के अनुसार आलूबेड़ा गांव के दो बच्चे बिमल मुर्मू और राजकुमार हेम्ब्रम तालाब में स्नान करने के लिए उतरे थे. पानी की गहराई का अंदाज़ा उन्हें नहीं था. इसकी वजह से दोनों तालाब से बाहर नहीं निकल सके. सूचना मिलने पर बिमल मुर्मू की मां भी तालाब के पास पहुंची. तो उसे अपने बेटे की डूबने की जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/assembly-level-jmm-conference-in-chaibasa-minister-joba-manjhi-called-for-strengthening-the-organization/">चाईबासामें विधानसभा स्तरीय झामुमो का सम्मेलन, मंत्री जोबा मांझी ने संगठन को और मजबूत बनाने का किया आह्वान
बच्चों के शवों की तलाश जारी
बिमल के बारे में जानकर उसकी मां उसे बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ी. लेकिन वह भी भी गहरे पानी में डूब गयी. घटना की जानकारी हंसडीहा थाना पुलिस और रामगढ़ बीडीओ को दी गई. इसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर से रेस्क्यू शुरू किया. लेकिन पानी अत्यधिक होने की वजह से देर शाम तक सिर्फ महिला का शव ही निकाला जा सका. सुबह गोताखोरों को बुलाया जाएगा. अगर नहीं मिलता है तो एनडीआरएफ से संपर्क किया जायेगा. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-the-road-in-front-of-tata-motors-gate-number-two-became-a-pond-in-the-rain/">जमशेदपुर:बारिश में तालाब बनी टाटा मोटर्स दो नंबर गेट के सामने की सड़क [wpse_comments_template]
Leave a Comment