Search

लगातार दो दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 222 अंक मजबूत, निफ्टी में भी रहा उछाल

LagatarDesk : शेयर बाजार लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

 दो दिनों से गिरावट के साथ खुले और बंद हुए. आज भी कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. कारोबार के अंत में गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली. शेयर बाजार में आज दो दिनों की गिरावट पर ब्रेक लग गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ खुले, लेकिन अंत में दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए. इसे भी पढ़े:पलामू">https://lagatar.in/palamus-lawyer-will-work-with-black-badge-on-february-15-opposing-shot-fired-on-fellow-dilip/26223/">पलामू

के अधिवक्ता 15 फरवरी को काला बिल्ला लगाकर करेंगे काम, साथी दिलीप पर चली गोली का विरोध

आरआईएल के कारण बाजार को मिला सपोर्ट

सेंसेक्स 222 अंकों की मजबूती के साथ 51531 के स्तर पर समाप्त हुआ. वहीं निफ्टी 67 अंकों की तेजी के साथ 15173 के स्तर पर बंद हुआ. रिलायंस के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी देखने को मिली. आरआईएल में तेजी के कारण बाजार को काफी सपोर्ट मिला. हालांकि बाजार में आज मिक्स्ड ट्रेडिंग देखने को मिला. इसे भी पढ़े:जोशीमठ">https://lagatar.in/rescue-operation-which-stoped-due-to-increase-in-water-level-in-tapovan-tunnel-of-joshimath-again-started/26237/">जोशीमठ

के तपोवन टनल में वाटर लेवल बढ़ने के कारण बंद हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू  

रिलायंस और सनफार्मा के शेयर सबसे अधिक मजबूती

आज के कारोबार बाजार में बैंक,">https://www.moneycontrol.com/india/stockpricequote/finance-investments/jmfinancial/JMF">बैंक,

ऑटो, रियल्टी">https://www.moneycontrol.com/india/stockpricequote/finance-investments/jmfinancial/JMF">रियल्टी

और फाइनेंशियल">https://www.moneycontrol.com/india/stockpricequote/finance-investments/jmfinancial/JMF">फाइनेंशियल

शेयरों में दबाव रहा. वहीं मेटल, आइटी और फार्मा के शेयरों में तेजी रही. रिलायंस और सनफार्मा आज के टॉप गेनर की श्रेणी में रहे. वहीं तिमाही नतीजों के बाद टाइटन के शेयरों में 2.5 फीसदी के करीब गिरावट रही. इसे भी पढ़े:HAL">https://lagatar.in/hal-vacancies-165-posts-for-apprentice-check-update-here/26236/">HAL

ने अपरेंटिस के लिए 165 पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 16 शेयरों में तेजी रही. वहीं 14 लाल निशान पर बंद हुए. Power Grid, Bajaj Finance, Airtel, Nestle India और HUL आज के टॉप गेनर की लिस्ट पर रहे. वहीं Titan, L&T,HDFC Bank, ITC, ONGC और SBI आज के टॉप लूजर्स की श्रेणी में रहे. इसे भी पढ़े:HAL">https://lagatar.in/hal-vacancies-165-posts-for-apprentice-check-update-here/26236/">HAL

ने अपरेंटिस के लिए 165 पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

मेटल शेयरों में रही तेजी

गुरुवार को शेयर बाजार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला. निफ्टी के प्रमुख 12 इंडेक्स में से 6 इंडेक्स हरे निशान पर रहे. वहीं 6 इंडेक्स लाल निशान पर रहे. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. साथ ही आइटी, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए. इसे भी पढ़े:पश्चिमी">https://lagatar.in/security-forces-got-big-success-in-west-singhbhum-two-landmines-of-40-40kg-recovered/26147/">पश्चिमी

सिंहभूम में सुरक्षा बलों को मिली सफलता, 40-40 केजी की दो लैंडमाइन बरामद

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp