Search

परसुडीह में दो व साकची-बागबेड़ा में मिला एक-एक कोरोना पॉजिटिव

Jamshedpur : जमशेदपुर में 2 अगस्त को कोरोना संक्रमण को लेकर राहत देने वाली खबर के दूसरे दिन मंगलवार को शहर में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. चारों मामले शहरी क्षेत्र के हैं. इसमें दो परसुडीह और एक-एक साकची व बागबेड़ा में मिले. 6252 सैंपल की जांच में चार पॉजिटिव पाए गए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-students-who-failed-in-inter-camp-at-dse-office-create-ruckus/122897/">जमशेदपुर

: इंटर में फेल छात्रों ने डीएसई ऑफिस पर डाला डेरा, जमकर हंगामा
प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि जिले के कुछ प्रखंड जरूर कोरोना मुक्त हो गए हैं. लेकिन जिले से कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. पूर्व की तरह सभी सेंटरों पर लोगों की कोविड जांच जारी रहेगी. मंगलवार को कुल 6641 सैंपल जांच के लिए आए, जिसमें से 6252 की जांच हुई. इसमें 4052 रैपिड एंटीजन टेस्ट, 530 ट्रुनेट और 1670 आरटीपीसीआर टेस्ट शामिल है. आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. हालाकि तीन मरीजों को कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp