Latehar : सदर थाना क्षेत्र के शीशी पंचायत के बारियातू खालसा ग्राम में बिजली के तार की चपेट में आने से दो गायों की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार सुदेश्वर राम और अनिल राम की गाय खेत में घास चर रही थी. इसी दौरान वहां झूल रही एक बिजली के तार की चपेट में आने से दोनों गाय की मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि पास में ही एक पावर ग्रिड है जिसके तारो को उनके खेतों से हो कर गुजारा गया है. लेकिन ये बिजली के तार जमीन से मात्र तीन फीट की उच्चाई पर ही झूल रहे हैं. इससे पहले भी यहां तारों के संपर्क में आने से मवेशियों की मौत हो चुकी है. पीड़ितों ने बिजली विभाग एवं जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर यहां से तारो को दुरूस्त नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : झाड़ी से बरामद शव की हुई शिनाख्त, नशे का आदि था युवक
[wpse_comments_template]