Search

झारखंड पुलिस की लापरवाही से हर महीने दो अपराधी हिरासत से हो रहे फरार, जानिए कब-कब हिरासत से फरार हुए अपराधी

Ranchi : झारखंड पुलिस की लापरवाही से हर महीने औसतम  दो अपराधी पुलिस की हिरासत से फरार हो रहे हैं. हालात ये है कि पुलिस के लापरवाही का लाभ उठाकर अपराधी कोर्ट परिसर, पुलिस थानों और अस्पतालों के जेल वार्डों से फरार हो जा रहा है. इसे भी पढ़ें - corona">https://english.lagatar.in/corona-update-pm-modi-convenes-high-level-meeting-on-increasing-cases-of-corona/45249/">corona

update : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पीएम मोदी ने बुलायी हाई लेवल मीटिंग

सुरक्षा के लिए खतरा भी है

अपराधियों का फरार होना एक तरफ जहां संबंधित अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्रचिन्ह लगाती है. वहीं दूसरी ओर पुलिस हिरासत से अपराधियों का फरार होना सुरक्षा के लिए खतरा भी है. पिछले पांच महीने की बात करें तो राज्य के अलग-अलग जिलों से 11 अपराधी पुलिस की हिरासत से फरार हो गये हैं. इसे भी पढ़ें -">https://english.lagatar.in/former-crown-prince-hamza-bin-hussain-of-jordan-under-house-arrest-accused-of-plotting-coup/45265/">

 जॉर्डन के पूर्व क्राउन प्रिंस हमजा बिन हुसैन घर में नजरबंद, तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप

जानिए कब - कब अपराधी हुए फरार

23 मार्च : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान लातेहार के बालूमाथ थाना से फरार हो गया. 9 मार्च: हजारीबाग के जेपी कारागार से दो विदेशी नागरिक खिड़की की रॉड काटकर फरार हो गए थे. दोनों कैदियों की फरारी का पता उस समय चला, जब जेल के सुरक्षाकर्मी उन्हें खाना देने गए थे. 30 मार्च: चतरा के हंटरगंज थाना के हाजत से एक आरोपी फरार हो गया.  फरार आरोपी कुल्फी विक्रेता के हत्या का आरोपी था. 6 फरवरी: दुमका जेल से रांची के रिम्स में इलाज कराने आए एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. 7 दिसंबर 2020: साहिबगंज जेल जाने से पहले दो अपराधी पुलिस जीप लेकर फरार हो गए थे. पुलिस कोर्ट में प्रस्तुत कर पेपर तैयार कर रही थी, इस बीच मौका देखकर ड्राइवर को धक्का मार जीप लेकर फरार हो गए. 6 अक्टूबर 2020: गढ़वा में पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत वाहन से कूदकर अपराधी फरार हो अपराधी फरार हो गया था. 15 सितंबर 2020:  चतरा ज़िले में कोरोना जांच के लिए आये डोडा तस्कर के हथकड़ी सहित पुलिस के हिरासत से फरार हो गया. 29 दिसंबर 2020: सरायकेला  पुलिस की लापरवाही से पुजारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी बासित माझी मंडल कारा गेट से हथकड़ी समेत फरार हो गया था. 26 नवंबर 2020: रांची के सदर अस्पताल से कोविड टेस्ट करवाने के दौरान आज एक कैदी फरार हो गया. उसे नामकुम थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. https://english.lagatar.in/adhir-ranjan-chaudhary-appeals-to-election-commission-pm-modi-using-vvip-aircraft-in-election/45248/

https://english.lagatar.in/corona-update-pm-modi-convenes-high-level-meeting-on-increasing-cases-of-corona/45249/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp