: दो लाख इनामी PLFI एरिया कमांडर सैमुएल कंडुलना गिरफ्तार [caption id="attachment_38239" align="aligncenter" width="600"]
alt="गिरफ्तार बदमाशों के पास से हथियार, कारतूस, मोबाइल, डोंगल बरामद" width="600" height="400" /> गिरफ्तार बदमाशों के पास से हथियार, कारतूस, मोबाइल, डोंगल बरामद[/caption]
‘गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास’
वहीं एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि, गिरफ्तार अपराधियों पूछताछ की गई. जिसमें उन्होंने बताया कि व्यवसाइयों को धमकाने और रंगदारी मांगने को लेकर पिस्टल और गोली उसके एक साथी के द्वारा उपलब्ध कराया था. पकड़े गए दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी रहा है. ये पहले जेल भी जा चुके हैं. साथ ही रामगढ़ और पतरातू थाना के वांछित अपराधी भी हैं. और पांडेय गिरोह से तालुक रखने वाले ये अपराधी व्यवासियो से रंगदारी मांगते थे रंगदारी नही मिलने पर व्यवसायी की हत्या करने की योजना बना रहे थे. जिसके बाद पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के छापेमारी दल में थाना प्रभारी विद्या शंकर, एसआई अमित कुमार, एसआई सोनू कुमार साहू, एसआई सोनू कुमार, एसआई सिद्धान्त, एसआई स्यामनन्दन सिंह, एसआई जय प्रकाश शर्मा सहित सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-deputy-commissioner-handed-over-check-of-rs-10-lakh-to-the-mother-of-martyr-israr-khan/38173/">धनबाद:शहीद इसरार खान की मां को उपायुक्त ने सौंपा 10 लाख रुपये का चेक [caption id="attachment_38243" align="aligncenter" width="600"]
alt="अपराध की योजना बना रहे दो बदमाश गिरफ्तार" width="600" height="400" /> अपराध की योजना बना रहे दो बदमाश गिरफ्तार[/caption]
Leave a Comment