में तेजी से फैल रहा आई फ्लू, हर दिन 40 से अधिक मरीज पहुंच रहे अस्पताल
कोर्ट के आदेश का पालन हो रहा है - मजिस्ट्रेट
कोर्ट के आदेश को देखने के बाद एचईसी के आला अफसरों ने मजिस्ट्रेट से बातचीत की. मगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि कोर्ट के आदेश का पालन करना है. कार्यालय सील करने की कार्रवाई होगी. सामान भी जब्त किया जाएगा. इस संबंध में अधिवक्ता परमेश्वर महतो ने बताया कि राउरकेला की कंपनी पायोनियर इंडस्ट्रीज ने बकाया भुगतान के लिए एचईसी को कई बार पत्र लिखा, मगर कंपनी ने भुगतान नहीं किया. बता दें कि पायोनियर इंडस्ट्रीज छोटी कंपनी है, उसके लिए 2.50 करोड़ की राशि बहुत बड़ी है. उसने राशि वसूली के लिए कोर्ट से गुहार लगाई. सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को सुनने के बाद एनसी झा के कोर्ट ने आदेश दिया है कि एचईसी सीएमडी कार्यालय, तीनों प्लांट के जीएम कार्यालय को सीएल कर सामान जब्त किया जाए. कोर्ट के आदेश का पालन हो रहा है. इसे भी पढ़ें -मॉनसून">https://lagatar.in/monsoon-session-lok-sabha-to-discuss-no-confidence-motion-from-august-8-pm-modi-will-reply-on-august-10/">मॉनसूनसत्र : अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में 8 अगस्त से चर्चा, पीएम मोदी 10 को देंगे जवाब [wpse_comments_template]
Leave a Comment