Search

साहेबगंज में बाल दिवस पर दो दिवसीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन

sahebganj : साहेबगंज टाइगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली एवं जिला एथलेटिक्स संघ, साहेबगंज  के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से नकीबुद्दीन मेमोरियल,बाल दिवस जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरूआत रेलवे मैदान सकरीगली में हुई. शनिवार को आयोजित हुए क्रॉस कंट्री दौड़ में विपिन कुमार –आरसीसी,,लखन हांसदा- टाइगर क्लब - सकरीगली, रतन कुमार- आरसीसी.- साहिबगंज,राजकुमार उरांव-  टाइगर क्लब- सकरीगली तथा मोतीलाल प्रसाद - टाइगर क्लब- सकरीगली विजेता रहे. इसे भी पढ़ें-स्थायीकरण">https://lagatar.in/mnrega-workers-staged-a-sit-in-for-stabilization/">स्थायीकरण

को लेकर मनरेगा कर्मियों ने दिया धरना

उपायुक्त ने धावकों का उत्साह बढ़ाया

प्रतियोगिता का समापन 14 नवंबर तक चलेगी. शनिवार प्रातः 7 बजे क्रॉस कंट्री दौड़ पुरुष वर्ग ओपन का उद्घाटन उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा ने सकरीगली रेलवे स्टेशन के बाहर से हरी झंडी दिखा कर किया.इस दौड़ में कुल कुल 50 धावकों ने लिया भाग लिया, मौके पर उपायुक्त श्री यादव एवं जिला खेल पदाधिकारी ने धावकों का उत्साह बढ़ाया.इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से जिले में एथलेटिक्स को बढ़ावा मिलेगा एवं आने वाले दिनों में हमारे जिले से भी अच्छे धावक राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे. इसे भी पढ़ें-ग्रामीण">https://lagatar.in/rural-labor-force-shuld-stay-away-from-drugs-for-self-development-rk-gop/">ग्रामीण

श्रम शक्ति स्वविकास हेतु नशाखोरी से दूर रहें : आरके गोप

ये थे उपस्थित 

मौके उपायुक्त के अलावे जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल 2 कोच योगेश यादव, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव, सचिव माधव चन्द्र घोष, एनआईएस कोच अशोक साहनी, मनोज यादव, मो बेलाल, बुद्घ देव यादव, दिनेश यादव व अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp