Search

जामताड़ा में दो दिवसीय बैंक हड़ताल, SBI मेन ब्रांच के सामने धरने पर बैठे कर्मी

Jamtara :  दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का जामताड़ा">https://jamtara.nic.in/hi/">जामताड़ा

में व्यापक असर देखा जा रहा है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंकिंग यूनियन के आह्वान पर यह हड़ताल किया जा रहा है. जिले में विभिन्न बैंकों के 69 शाखा के  260 कर्मचारी हड़ताल पर चले गये हैं. हड़ताल के कारण दो दिनों तक बैंकों में ताला लगा रहेगा. एसबीआई मेन ब्रांच के सामने सभी बैंक कर्मचारियों और आधिकारियों ने धरना पर बैठे है. बैंक कर्मी अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी कर रहे हैं. बैंक कर्मी  बैंक बचाओ देश बचाओ के नारे लगा रहे हैं. बैनर में लिखा था कि यदि प्राइवेट बैंक ज्यादा कुशल हैं तो पहले उनका विलय क्यों किया गया. इसे भी पढ़े : किशनगंज">https://lagatar.in/a-fire-broke-out-in-kishanganjs-house-5-people-of-the-same-family-died/37634/">किशनगंज

के घर में लगी आग, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

मांग पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे बैंक कर्मी

संघ के नेता नीरज क्रांती खा ने कहा कि बजट में वित्त मंत्री ने दो बैंकों के निजीकरण की बात कही थी. केंद्र सरकार के इस फैसले के विरोध में 15 और 16 मार्च को हम लोग हड़ताल पर हैं. बैंकों के बंद होने के कारण जिले में लगभग 60 करोड़ के कामकाज प्रभावित रहेंगे. नीरज ने कहा कि अगर सरकार हमलोगों की मांग पूरी नहीं करती है तो हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. हड़ताली कर्मियों ने जुलूस निकालकर शहर के सभी बैंकों को बंद करवाया. इसे भी पढ़े :कार्यकर्ता">https://lagatar.in/angry-leaders-at-worker-conferenceif-there-is-no-talk-on-arrears-there-will-be-a-strike-prem-kumar/37636/">कार्यकर्ता

सम्मेलन में विफरे नेता, एरियर पर नहीं बनी बात तो होगी हड़ताल: प्रेम कुमार

प्राइवेट बैंकों पर नहीं पड़ेगा असर

SBI समेत कुछ बैंकों ने अपने ग्राहकों को मैसेज के जरिये सूचना दी है. बैंक की तरफ से जरूरी कदम उठाये गये हैं. ताकि लोगों पर हड़ताल का कम से कम प्रभाव पड़े. प्राइवेट बैंक के ग्राहकों पर इस हड़ताल का कोई असर नहीं होगा. इसे भी पढ़े :चार">https://lagatar.in/the-central-government-is-preparing-to-sell-its-stake-in-four-airports/37640/">चार

एयरपोर्ट में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में केंद्र सरकार

बजट में सरकारी बैंकों के निजीकरण की हुई थी घोषणा

आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी विनिवेश योजना के तहत दो सरकारी बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी. इन दो बैंकों का निजीकरण वित्त वर्ष 2021-22 में किया जाना है. इसे भी पढ़े :सरकारी">https://lagatar.in/public-sector-banks-will-be-affected-bank-employees-on-strike-for-2-days/37622/">सरकारी

बैंकों के कामकाज होंगे प्रभावित, 2 दिनों तक बैंक कर्मचारी हड़ताल पर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp