Search

दो दिनी बजट चर्चा 16 से, बजट में शामिल किए जाएंगे लोगों के सुझाव

Ranchi: राज्य सरकार ने बजट को लेकर विभागवार चर्चा करने का फैसला किया है. यह चर्चा 16 जनवरी से शुरू होगी और दो दिनों तक चलेगी. इस दौरान विभाग के अधिकारियों, मंत्रियों और विशेषज्ञों से महत्वपूर्ण सुझाव लिए जाएंगे. बताते चलें कि तीन मार्च को सदन में बजट पेश किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -केजरीवाल">https://lagatar.in/order-to-file-fir-against-bjp-candidate-contesting-against-kejriwal-parvesh-verma-accused-of-distributing-shoes-to-women/">केजरीवाल

के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर FIR करने का आदेश, महिलाओं को जूते बांटने का आरोप

बजट में शामिल होंगे लोगों के सुझाव

सरकार ने पोर्टल के जरिए लोगों से भी सुझाव मांगे गए हैं. सुझाव मिल भी रहे हैं. राज्यहित में दिए गए सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा. यह बजट स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर केंद्रित होगा.

वित्त मंत्री का दावा, 80 से 90 फीसदी राशि होगी खर्च

वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा है कि सरकार बजट का 80 से 90 फीसदी राशि उपयोग कर सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव वर्ष में विकास की गति में कमी आती है. लेकिन इस बार सरकार बेहतर प्रदर्शन करेगी. इसे भी पढ़ें -मंत्री">https://lagatar.in/minister-irfans-different-style-big-advocacy-for-medical-students-said-where-is-doctorwa-now-this-will-not-work/">मंत्री

इरफान का अलग अंदाज, मेडिकल छात्रों के लिए की बड़ी पैरवी, कहा डॉक्टरवा कहां है अब यह नहीं चलेगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp