Ranchi : सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) कि दो दिवसीय समन्वय बैठक गुरुवार को शुरू हुई. सीईटी के कार्यकारी निदेशक एसके वर्मा ने रांची और उप-केंद्रों के मुख्य महाप्रबंधकों के साथ सीईटी समन्वय बैठक के पहले दिन की अध्यक्षता की. समन्वय बैठक सीईटी मुख्यालय के उपकेंद्रों के साथ प्रयासों में तालमेल बिठाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है. यह सेल की परियोजनाओं में एकीकृत दृष्टिकोण और क्षमता निर्माण के लिए परियोजना रणनीति के आंतरिक सहयोग और संरेखण को सक्षम बनाता है. बैठक में सेल की परियोजनाओं में तेजी लाने के सीईटी के प्रयासों पर जोर दिया गया. सीईटी परियोजना क्षेत्र में सेल का इन-हाउस इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी सलाहकार है. सीईटी की टीम का प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग केंद्र रांची में है और सेल के संयंत्र स्थानों पर इसके उप केंद्रों से अतिरिक्त इंजीनियरिंग और साइट इनपुट प्राप्त होता है. इसे भी पढ़ें – खेलो">https://lagatar.in/khelo-jharkhand-block-level-pre-subroto-mukherjee-football-competition-begins/">खेलो
झारखंड : प्रखंड स्तरीय प्री सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू [wpse_comments_template]
रांची में सीईटी की दो दिवसीय समन्वय बैठक

Leave a Comment