Search

दो दिवसीय ईद मेला का आयोजन, मुस्लिम महिलाओं को मिल रहा व्यवसाय का प्लेटफॉर्म

Ranchi: फेडरेशन ऑफ मुस्लिम वुमेन झारखंड की ओर से अंजुमन प्लाजा, मेन रोड में दो दिवसीय ईद मेला का आयोजन किया गया है. यह मेला 26 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा. इसमें 50 स्टॉल लगाए गए हैं. मेला सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुला रहेगा. इस मेले में हाथों से बनाई गई हैंडलूम से संबंधित दुकानें सजी हैं. यहां ओरी फ्लेम, कॉस्मेटिक्स, सूट, फिंगर रिंग, ज्वेलरी, हैंडमेड सेट, फेस वॉश, बॉडी वॉश, बॉडी क्रीम, साबुन, ऐलोवेरा, हीलिंग हल्दी और चारकोल जैसे उत्पाद उपलब्ध हैं. फेडरेशन ऑफ मुस्लिम वुमेन झारखंड की निदेशक खुशबू खान ने बताया कि पिछले साल हुनर कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ था. घर में जो महिलाएं छोटा-मोटा काम कर रही हैं, उन्हें अब एक बड़ा प्लेटफॉर्म दिया जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें अपने काम के लिए ग्राहक उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है. इसे भी पढ़ें - EXCLUSIVE:">https://lagatar.in/exclusive-only-41-police-pickets-are-left-in-10-districts-of-jharkhand-central-forces-are-deployed-at-26-and-state-forces-are-deployed-at-15/">EXCLUSIVE:

झारखंड के 10 जिलों में बचे सिर्फ 41 पुलिस पिकेट, 26 पर केंद्रीय बल व 15 में राज्य बल के जवान हैं तैनात

ईद मेला में लगाए गए 50 स्टॉल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/EID-MELA2.jpg">

class="size-full wp-image-1018350 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/EID-MELA2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मेला में लगभग 50 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें कपड़े, एसी सीरीज, जूते-चप्पल, नकाब, अबाया, गिफ्ट आइटम, हिजाब, ड्राई फ्रूट्स, चूड़ी, सेवई, कुनाफा, बाकलावा, नाइटवियर समेत अन्य कई वस्तुओं की बिक्री हो रही है. खुशबू खान ने कहा कि हमारा ईद मेला हमारी संस्कृति, विरासत, एकता और विविधता का जश्न है. पारंपरिक पोशाक, पाक कला के खजाने और हार्दिक सौहार्द का यह मेला है, जिसमें सभी आनंद लेते हैं. ईद मेला समाज को ईद का सही मतलब समझाने का एक प्रयास है, जहां लोग ईद के दौरान अपनी खरीदारी करते हैं, बच्चों के लिए गेमिंग की सुविधा भी उपलब्ध है.

बेटी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षक पद छोड़ दिया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/eid-mela.jpg">

class="size-full wp-image-1018351 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/eid-mela.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> शगुफ्ता जबीन एक शिक्षक हैं. उन्होंने अपनी दिव्यांग बेटी अरुबा को आत्मनिर्भर बनाने के लिए साई इंटरनेशनल, भुवनेश्वर की शिक्षिका की पेशे को छोड़ दिया. आज वह अपनी बेटी के साथ एक छोटा सा व्यवसाय चला रही हैं, जिसे उन्होंने आठ साल पहले शुरू किया था. आज इस व्यवसाय को लोग पहचानते हैं और फेसबुक तथा इंस्टाग्राम के माध्यम से यह लोगों तक पहुंच रहा है. अगर सरकार से सहयोग मिले, तो इसे एक बड़े उद्योग के रूप में स्थापित किया जा सकता है.

बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए

मेहंदी प्रतियोगिता, चित्रांकन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई. बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.

मौके पर उपस्थित लोग

इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ मुस्लिम वूमेन झारखंड की निदेशक खुशबू खान, शहला जबीन, शाहीन, नसरीन रिजवी, सादिया फुजैल, नजमा, नेहा, रेशमा, सबीहा, निखत, माविया, शरमीन हुसैन, नाजिया समेत संस्था की कई सदस्य उपस्थित थीं. इसे भी पढ़ें -गैंगस्टर">https://lagatar.in/akash-roy-monu-close-to-gangster-aman-sahu-will-be-shifted-from-simdega-jail-to-madhupur-jail/">गैंगस्टर

अमन साहू के करीबी आकाश रॉय मोनू को सिमडेगा जेल से मधुपुर जेल किया जाएगा शिफ्ट
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp