परसुडीह में दो दिवसीय जगधात्री पूजा शुरू, सोमवार को होगा समापन

Jamshedpur : परसूडीह के अरविन्द कालोनी में शनिवार से दो दिवसीय श्रीश्री जगधात्री पूजा की शुरुआत हुई. उक्त कॉलोनी में विगत 29 वर्षों से मां जगधात्री की पूजा होते आ रही है. पूजा कमिटी के अध्यक्ष मानिक मल्लिक ने बताया कि पिछले वर्ष वैश्विक महामारी के चलते साधारण तरीके से जगधात्री पूजा संपन्न कराया गया था. इस वर्ष वैश्विक महामारी का प्रकोप कम होने के कारण हर्षाेल्लास और धूमधाम के साथ पूजा का आयोजन किया गया है. हालांकि इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. कमिटी ने मां जगधात्री से सुख-समृद्धि की कामना के साथ ही जल्द से जल्द वैश्विक महामारी का प्रकोप कम हो इसकी भी मन्नत मांगी. उन्होने कहा कि पूजा का समापन सोमवार 15 नवम्बर को होगा. मौके पर समाजसेवी पूर्णिमा मलिल्क, रितेश घोषाल आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment