Hazaribagh: अन्नदा कॉलेज 19 दिसंबर से होनेवाले दो दिवसीय नेशनल सेमिनार को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह है. कॉलेज प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी बताया कि कॉलेज में ट्रांसडिसिप्लिनरी विषय पर 19 दिसंबर से सेमिनार होगा. इसमें बतौर मुख्य अतिथि विभावि कुलपति प्रो डॉ पवन कुमार पोद्दार शामिल होंगे. बताया कि उक्त सेमिनार में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग दो सौ से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे. अब तक एक सौ से अधिक प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. इस सेमिनार में झारखंड प्रदेश के बाहर से आने वाले प्रतिभागियों की संभावित संख्या 100 से अधिक है.
बताया कि ऑफ लाइन सत्र में गुरु नानक कॉलेज, धनबाद के अंग्रेजी विभाग की डॉ. वर्षा सिंह, विभावि के एमएड डायरेक्टर डॉ केके गुप्ता, एमबीए के डाइरेक्टर डॉ अमिताभ सामंतों, डीडीयू, गोरखपुर से राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह, महिषादल कॉलेज विद्यासागर यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल से डॉ. श्यामसुंदर राय, रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान रांची के निदेशक रणेन्द्र कुमार, यूसेट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अरुण मिश्र मुख्य वक्ता के रूप में सेमिनार में भाग लेंगे. कहा कि 19-20 दिसंबर को आयोजित ट्रांसडिसिप्लिनरी राष्ट्रीय सेमिनार के मुख्य संरक्षक विभावि के कुलपति प्रो. पोद्दार, संरक्षक अन्नदा कॉलेज के सचिव डॉ सजल मुखर्जी, सचिव, चेयरमेन एवं कॉन्वेनर प्रभारी प्राचार्य डॉ मुखर्जी हैं.
सेमिनार में कई विषयों पर चर्चा होगी. इसमें समकालीन दौर में सामाजिक आर्थिक विकास के नवीन सिद्धांतों, अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में बदलते वैश्विक संबंधों, विश्व बाजार और लोकतांत्रिक राजनीति के नए संबंधों तथा नव उपनिवेशवाद के दौर में पूरब को लेकर पश्चिम के दृष्टिकोण, विशेष रूप से दक्षिण एशियाई देशों के राजनीतिक परिदृश्य में तीव्र गति से हो रहे परिवर्तनों तथा वैश्विक राजनीति की इसमें भूमिका को मुख्य बिंदुओं पर चर्चा किया जाएगा. साहित्य के क्षेत्र में क्षेत्रीय भाषाओं को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है. साथ ही वर्तमान दौर में मीडिया के नए रूपों के समानान्तर जो एक सोशल मीडिया आया है उसकी भूमिका को भी विचार विंदु के रूप में शामिल किया गया है. आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस पर भी चर्चा होगी, जिस पर काफी तेजी से काम हो रहा है.
इसे भी पढ़ें – रूसी न्यूक्लियर प्रोग्राम के चीफ इगोर किरिलोव की एक धमाके में मौत… यूक्रेन का हाथ!
[wpse_comments_template]