Ranchi : इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 16 और 17 दिसम्बर को रांची में आयोजित किया गया है. इस संदर्भ में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए इंटक के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने बताया कि 16 दिसंबर को होटल पार्क प्राइम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और 17 दिसंबर को गीतांजलि हॉल में अधिवेशन का आयोजन किया गया है. जिसमें समूचे देश से डेलीगेट्स भाग लेंगे. इस अधिवेशन में इंटक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष भी चुनेगा. और मजदूरों के लिए सरकार की नीतियां क्या हैं, इंटक आनेवाले दिनों में मजदूरों की सशक्त आवाज़ कैसे उठाये इसको लेकर रणनीति बनेगी.
इसे भी पढ़ें- किसानों का बढ़ता सैलाब दे रहा है सरकार को चुनौती
वहीं देश में लगातार कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों द्वारा किए गए धरना और विरोध प्रदर्शन के साथ आज किसानों द्वारा देशभर में उपवास के कार्यक्रम पर इंटक के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने बताया कि किसानों की मांग जायज है, कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाली है.
इसे भी पढ़ें- मजदूर विरोधी संसोधनों को अविलम्ब निरस्त करें केंद्र सरकार : इंटक