Search

एनआईटी में ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के महत्व पर दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

Adityapur : शिक्षाशास्त्र में ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के महत्व पर दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन एनआईटी जमशेदपुर में किया गया. समापन दिवस पर तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की गई. इसमें एमएनएनआईटी इलाहाबाद की प्रो गीतिका द्वारा ने `महामारी के दौरान उद्यमिता और आईपी अधिकार` पर अपना पेपर रखा. वहीं प्रोफेसर भारत भूषण झा जो कि एनआईटी जमशेदपुर के विजिटिंग फैकल्टी हैं ने “नई सहस्राब्दी में विज्ञान, वैज्ञानिक, विद्वान और छात्र“ पर अपनी बात रखी.

250 प्रतिभागियों ने लिया ऑनलाइन सेशन में हिस्सा

वार्ता के बाद चर्चा सत्र का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्थान के उप निदेशक प्रो. आरवी शर्मा ने की. प्रो. तरनी मंडल, डीन (एसडब्ल्यू), प्रोफेसर भारत भूषण झा, विजिटिंग फैकल्टी और प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार, प्रमुख, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग इस अवसर पर उपस्थित थे. यह सत्र एक घंटे तक चला और प्रतिभागियों के बहुत सारे प्रश्नों को स्पष्ट किया गया. शनिवार को लगभग 250 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन सेशन में हिस्सा लिया. प्रतिभागियों की उत्कृष्ट प्रतिक्रिया के साथ सत्र का समापन किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp