एनआईटी में ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के महत्व पर दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
Adityapur : शिक्षाशास्त्र में ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के महत्व पर दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन एनआईटी जमशेदपुर में किया गया. समापन दिवस पर तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की गई. इसमें एमएनएनआईटी इलाहाबाद की प्रो गीतिका द्वारा ने `महामारी के दौरान उद्यमिता और आईपी अधिकार` पर अपना पेपर रखा. वहीं प्रोफेसर भारत भूषण झा जो कि एनआईटी जमशेदपुर के विजिटिंग फैकल्टी हैं ने “नई सहस्राब्दी में विज्ञान, वैज्ञानिक, विद्वान और छात्र“ पर अपनी बात रखी.

Leave a Comment