का जनजागरण अभियान कल से, 16 को चाईबासा और जमशेदपुर आएंगे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर इस वर्ष मेला में हजारों तरह की दुकानें लगी थी. परंपरागत देसी हथियार, मिठाई के साथ लक्ष्मण झूला, मौत का कुआं के साथ मांस, मदिरा और मिनरल वाटर की बिक्री का जोर रहा. वहीं राजस्व मेला घोषित नहीं होने और पलामू के किला की मरम्मत नहीं होने के चलते लोग रोष में दिखे.
पलामू ही नहीं पूरे देश का गौरव यह मेला
वही मेदनी युवा मंच के प्रमंडलीय अध्यक्ष अवधेश सिंह चेरो ने कहा कि पलामू ही नहीं पूरे देश का गौरव यह मेला है. सरकार को हर हाल में ध्यान देने की जरूरत है. मेला में हजारों लोगों ने पलामू किला का अवलोकन किया. कई लोग पलामू किले के नये और पुराने किले के खंडहर व दीवार पर अपना नाम लिखकर यादों को समेटते देखे गये. मालूम हो कि पलामू किला के नजदीक बेतला नेशनल पार्क है. इसके अलावी कमलदह झील, अंधेरी कोठी, घोड़दौड़ इत्यादि मौजूद हैं. इसे भी पढें - छतरपुर">https://lagatar.in/four-blocks-reached-chhatarpur-sdo-instructions-given-to-the-officials/">छतरपुरएसडीओ ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को दिये निर्देश [wpse_comments_template]

Leave a Comment