Search

दो दिवसीय पलामू किला जतरा मेला संपन्न, 50 लाख हुई खरीद- बिक्री

Palamu : राजा मेदनी राय की पावन धरती फुलवरिया गांव में कल- कल बहती औरंगा नदी के किनारे दो दिवसीय जतरा मेला शनिवार को समाप्त हो गया. मेला में पानी की फुहारों के बीच जनसैलाब उमड़ा। लगभग 50 लाख रुपये की खरीद-बिक्री हुई. चेरोवंशी शासकों की याद में लगनेवाला जतरा मेला में विशाल जनसमूह उमड़ता रहा.  राजा मेदिनीराय की आदमकद प्रतिमा पर मेला आयोजन अध्यक्ष अरविंद सिंह चेरो, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह चेरो, पांकी विधायक के सतबरवा प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह चेरो, आशुतोष सिंह चेरो, विश्वनाथ सिंह चेरो , रबदा मुखिया शंभू उरांव, आशीष कुमार सिन्हा समेत कई लोगों ने माला पहनाकर राजा मेदिनीराय को नमन किया. इसे भी पढें- कांग्रेस">https://lagatar.in/congresss-janjagran-abhiyan-to-visit-chaibasa-and-jamshedpur-from-tomorrow-16th/">कांग्रेस

का जनजागरण अभियान कल से, 16 को चाईबासा और जमशेदपुर आएंगे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर
इस वर्ष मेला में हजारों तरह की दुकानें लगी थी. परंपरागत देसी हथियार, मिठाई के साथ लक्ष्मण झूला, मौत का कुआं के साथ मांस, मदिरा और मिनरल वाटर की बिक्री का जोर रहा. वहीं राजस्व मेला घोषित नहीं होने और पलामू के किला की मरम्मत नहीं होने के चलते लोग रोष में दिखे.

पलामू ही नहीं पूरे देश का गौरव यह मेला

वही मेदनी युवा मंच के प्रमंडलीय अध्यक्ष अवधेश सिंह चेरो ने कहा कि पलामू ही नहीं पूरे देश का गौरव यह मेला है. सरकार को हर हाल में ध्यान देने की जरूरत है. मेला में हजारों लोगों ने पलामू किला का अवलोकन किया. कई लोग पलामू किले के नये और पुराने किले के खंडहर व दीवार पर अपना नाम लिखकर यादों को समेटते देखे गये.  मालूम हो कि पलामू किला के नजदीक बेतला नेशनल पार्क है. इसके अलावी कमलदह झील, अंधेरी कोठी, घोड़दौड़ इत्यादि मौजूद हैं. इसे भी पढें - छतरपुर">https://lagatar.in/four-blocks-reached-chhatarpur-sdo-instructions-given-to-the-officials/">छतरपुर

एसडीओ ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को दिये निर्देश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp