Search

रांची में शिक्षकों का दो दिवसीय प्रोफेशनल डेवलपमेंट कार्यशाला सम्पन्न

Ranchi :  झारखंड के शिक्षकों में शिक्षण कौशल विकास के लिये आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला रविवार को यहां सम्पन्न हो गया. यह कार्यशाला केनेडियन टीचर्स फेडरेशन, एजुकेशन इंटरनेशनल,ब्रुसेल्स, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ, नयी दिल्ली एवं झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, रांची के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई. इस कार्यशाला में राज्य के विभिन्न जिलों के करीब 30 शिक्षकों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नयी दिल्ली के महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी, सेवा निवृत आईपीएस डा. अरुण उरांव, लागातार डॉट इन के वरिष्ठ पत्रकार दीपक अम्बष्ट, पत्रकार तपन गोराई तथा ओडिशा प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव कान्हू चरण मोहंती  बतौर अतिथि  शामिल हुए और अपने विचार प्रस्तुत किये. इसे भी पढ़ें -जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cpim-district-conference-concludes-jp-singh-elected-district-secretary/">जमशेदपुर

: माकपा का जिला सम्मेलन संपन्न, जेपी सिंह चुने गए जिला सचिव

विश्व स्तरीय शिक्षण विधियों से अवगत कराया गया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/aa.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कार्यशाला में शिक्षकों को विश्व स्तरीय शिक्षण विधियों से अवगत कराया गया. जिसमें ब्रेन स्टारर्मिंग, थिंक पेयर एंड शेयर, प्लेसमैट, फेयर मॉडल, इन सर्किल आउट सर्किल मॉडल बिल्डिंग विधियों की विस्तार से जानकारी दी गयी. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, रांची के महासचिव योगेन्द्र तिवारी ने इस कार्यक्रम को राज्य को सभी प्रखंडों तक ले जाने का अपना संकल्प व्यक्त किया. इस दौरान बतौर राष्ट्रीय प्रशिक्षक विश्वनाथ गोराई एवं सपन कुमार पत्रलेख ने इन विधियों को वैज्ञानिक एवं व्यवहारिक बताया. कार्यशाला के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन संघ के कार्यकारिणी सदस्य मनोहर वैद्य ने किया. सभी प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला को लाभदायक एवं सफल बताया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp