- भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ उत्सव स्थल का निर्माण कार्य
- अल्बर्ट एक्का चौक बनेगा श्री कृष्ण भक्ति का आकर्षक केंद्र
Ranchi : श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में शनिवार को अल्बर्ट एक्का चौक में दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा. यह कार्यक्रम 16 अगस्त से शुरू होगी, जो 17 अगस्त तक चलेगी. समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि आयोजन स्थल पर नाट्य व झांकी प्रतियोगिता कराई जाएगी. इससे पहले मंच बनाने के पूर्व भूमि पूजन की गई. समिति के आचार्य की उपस्थिति में समिति के पदाधिकारियों के संग संपन्न कराया जाएगा.
दही हांडी के प्रारूप का सजावट श्रद्धालुओं का खिंचेगा ध्यान
आयोजन स्थल पर दही हांडी के प्रारूप को सजावट के साथ टांगा जाएगा. 16 अगस्त को अपराहन 3 बजे से (5 वर्ष से 12 वर्ष तक के छोटे बच्चों के लिए) बाल गोपाल प्रतियोगिता शुरू कराई जाएगी. वही 17 अगस्त को शाम 4 बजे दही हांडी- फोड़ो प्रतियोगिता होगी. इसके साथ ही भजन संध्या होगी. नृत्य नाट्य मंचन का भी आयोजन होगा.
महोत्सव में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म जारी किए गए
मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार ने गोबिंदाओं की टीम व बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को 15 अगस्त रजिस्ट्रेशन करा लेने के का आग्रह किया है.
Leave a Comment