सभी ट्रेड यूनियन एक साथ मिलकर करेंगे आंदोलन
इंटेक के बी एन उपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के कारण मजदूरों की हालत खराब है. सरकार की इस नीति से मजदूरों में निराशा भी है. इसलिए हड़ताल को सफल बनाने के लिए इंटक, एटक, एचएमएस, एक्टू, बोकारो कर्मचारी पंचायत और एआईयूटीयूसी यूनियनों ने पूरी ताकत झोंक दी है. उन्होंने कहा कि सभी ट्रेड यूनियन एक साथ मिलकर आंदोलन करेंगे. इसे भी पढ़े : सदन">https://lagatar.in/bjp-mla-sitting-on-dharna-outside-the-house-accuses-cm-of-stealing-coal/">सदनके बाहर धरने पर बैठे बीजेपी विधायक, सीएम पर लगाया कोयला चोरी करवाने का आरोप [wpse_comments_template]

Leave a Comment