Search

IIIDEM में दो दिवसीय कार्यशाला, झारखंड की 402 सदस्यीय टीम लेगी हिस्सा

Ranchi: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश भर के राज्यों के निर्वाचन संबंधी पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है. इसी कड़ी में झारखंड के 402 सदस्यीय टीम, जिसमें बीएलओ, वॉलेंटियर और बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) के सदस्य शामिल हैं. जो 19 और 20 मई को आयोजित होने वाली दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेंगी. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/cabinet-meeting-ends-17-proposals-approved-including-new-production-policy/">झारखंड

कैबिनेट : नई उत्पादन नीति को मिली मंजूरी सहित 17 प्रस्ताव पर मुहर
कार्यशाला के मुख्य आकर्षण
कार्यशाला के पहले दिन योगा सत्र, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के साथ संवाद सत्र, निर्वाचन संबंधी रोल प्ले और राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण शामिल है. इसके अलावा, विभिन्न हितधारकों द्वारा अपने अनुभव साझा किए जाएंगे. दूसरे दिन, नई दिल्ली के प्रमुख संस्थानों का भ्रमण करने के लिए 9 बसों की व्यवस्था की गई है.
आवासन और प्रमाणीकरण
IIIDEM में सभी प्रतिभागियों के लिए आवासन की व्यवस्था की गई है. कार्यशाला के अंत में, IIIDEM द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने झारखंड भ्रमण के दौरान यहां के वॉलेंटियर और बीएलओ के कार्यों की प्रशंसा की थी.
झारखंड के लिए विशेष महत्व
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य झारखंड के निर्वाचन से संबंधित विभिन्न हितधारकों के कार्यों को प्रदर्शित करना और अन्य राज्यों के लिए एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत करना है. इससे झारखंड के निर्वाचन कार्य में नई ऊंचाइयां हासिल करने में मदद मिलेगी और राज्य के मतदाताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी.
तैयारियां पूरी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि सभी प्रतिभागियों के आवागमन, आवासन और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. प्रतिभागियों के साथ जा रहे लाइजनिंग ऑफिसर इसके समन्वयन का ध्यान रखेंगे. सभी हितधारकों को अपने पहचान पत्र साथ रखने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें -जयशंकर">https://lagatar.in/jaishankar-said-indus-water-treaty-will-remain-suspended-pakistan-should-vacate-pok/">जयशंकर

ने कहा, सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी, POK खाली करे पाकिस्तान

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp