Ranchi: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय, गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में आज से दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई. यह कार्यशाला केंद्रीय भूमि जल प्राधिकरण (CGWA) के नियमों और पालन से जुड़ी है.
इस कार्यक्रम का आयोजन सीसीएल के पर्यावरण विभाग ने किया है. इसमें सीसीएल, बीसीसीएल, ईसीएल और सीएमपीडीआई के करीब 130 अधिकारी शामिल हुए हैं.
उद्घाटन सत्र में सीसीएल के निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी, निदेशक (योजना एवं परियोजना) शंकर नागाचारी और सीवीओ पंकज कुमार मौजूद रहे. साथ ही, जल शक्ति मंत्रालय, केंद्रीय भूमि जल बोर्ड और राजीव गांधी राष्ट्रीय भूजल प्रशिक्षण संस्थान, रायपुर के विशेषज्ञों का भी स्वागत किया गया.
अधिकारियों ने कहा कि जिम्मेदारी से खनन करना और भूजल का संरक्षण आज की जरूरत है. कोयला कंपनियों को सीजीडब्ल्यूए के नियमों का पालन कर सतत विकास की ओर कदम बढ़ाना चाहिए.
कार्यशाला में अधिकारियों को नियमों, पालन की प्रक्रिया और उल्लंघन पर लगने वाले दंड के बारे में बताया जाएगा. साथ ही, एनओसी प्रस्तावों को सही तरीके से तैयार करने की जानकारी भी दी जाएगी.
Leave a Comment