से आयी फ्लाइट में लगातार दूसरे दिन 150 यात्री निकले पॉजिटिव
श्रम शक्ति को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने में बोर्ड की अहम भूमिका
कार्यक्रम में राजेश कुमार सिंहदेव(सचिव) युवा जागृति एवं स्वाबलंबन संघ, रायडीह ने कहा कि जागरूकता के बिना सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं लिया जा सकता है. देश के श्रम शक्ति को जागरूक कर उन्हें विकास की मुख्य धारा में जोड़ने में बोर्ड की अहम भूमिका है.हेमसागर प्रधान ने किया कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम का संचालन करते हुए बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने बचत की आदत, नशाखोरी से बचने के उपाय, गुणवत्तापूर्ण जीवन शैली, आयुष्मान भारत योजना तथा ई-श्रम कार्ड निबंधन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी. कार्यक्रम में 80 महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया. मौके पर रंजन कारूवा, विकास प्रमाणिक, सुदर्शन मुखी, पंचायत समिति सदस्य सुमन कारूवा, उप-मुखिया गोविंदा मुखी, श्रम विभाग के प्रतिनिधि दीपक पाणिग्रही तथा राज मुखी आदि का सराहनीय योगदान रहा. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-07-jan-lagatar-impact-in-expiry-drug-case-in-mob-lynching-case-hc/">शामकी न्यूज डायरी।।07 जनवरी।। एक्सपायरी दवा मामले में LAGATAR IMPACT।मॉब लिंचिंग केस HC में।सिर्फ कागज पर बने TOILET। सिद्धू का केंद्र पर हमला।बिहार के अलावा कई वीडियो। [wpse_comments_template]

Leave a Comment