Saraikela/Kharsawan : राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) के जमशेदपुर क्षेत्रीय निदेशालय के तत्वावधान में खरसावां के बीटापुर पंचायत भवन में 80 असंगठित श्रमिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. समापन सत्र में बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने ‘डिजिटल इंडिया’ का सपना को साकार करने के लिए वित्तीय लेन-देन की प्रक्रिया में स्मार्ट फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर और ऑन लाइन प्रक्रिया अपनाने को कहा. कोविड-19 टीकाकरण के प्रति समाज में फैली नकारात्मक भ्रांतियों से दूर रहने और टीका लेने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : गोईलकेरा के जंगल में दो लाख का ईनामी नक्सली मंगरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर
कार्यक्रम का संचालन करते हुए बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आधार कार्ड संशोधन प्रक्रिया एवं ई-श्रम कार्ड हेतु निबंधन के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीटापुर पंचायत की मुखिया रानी हेम्ब्रम, पूर्व मुखिया लक्ष्मी देवी, वार्ड सदस्य गुरुवारी केराई, आंगनबाड़ी सेविका सीमा केराई, बिंदु महतो, मेट चंपा केराई, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश प्रमाणिक आदि ने सहयोग दिया.