सीएम प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत किन 15 लोगों के ठिकानों पर ईडी कर रही छापेमारी
महिलाओं को जागरूक होना होगा: अमित केशरी
[caption id="attachment_352118" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="270" /> प्रशिक्षण लेने पहुंची महिलाएं.[/caption] मौके पर सांसद प्रतिनिधि (स्वास्थ्य,चिकित्सा एवं परिवार कल्याण) अमित कुमार केशरी ने कहा कि जागरुकता के बिना महिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले सकती हैं. महिलाओं को जागरूक कर ही महिला सशक्तिकरण की सार्थकता को पूरा किया जा सकता है एवं उन्हें विकास की मुख्य धारा में जोड़ने में बोर्ड कि बहुत ही अहम भूमिका है. कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, ई-श्रम कार्ड निबंधन प्रक्रिया,श्रम योगी मानधन योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा बी ओ सी कार्ड के लाभ के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता प्रधान, वार्ड सदस्य पायल देवी, रीना केशरी, विजेता कुमारी पति तथा ममता महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा. इसे भी पढ़ें:नई">https://lagatar.in/new-delhi-there-is-a-wave-of-mourning-in-india-due-to-the-death-of-former-japanese-pm-shinzo-abe-on-july-9-national-mourning-was-announced/">नई
दिल्ली: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन से भारत में शोक की लहर, 9 जुलाई को राष्ट्रीय शोक का एलान [wpse_comments_template]

Leave a Comment