Kharsawan: राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के जमशेदपुर क्षेत्रीय निदेशालय के तत्वावधान में खरसावां प्रखंड के आमदा में महिला श्रमिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इस दौरान 40 महिला श्रमिकों को प्रशिक्षण देते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. कार्यक्रम के समापन सत्र में बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने कहा कि महिला श्रम शक्ति में शिक्षा तथा जागरूकता की कमी के कारण उनका विकास अवरुद्ध हो रहा है तथा लोग केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित हैं जो चिंतनीय है. महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक रूप से सुदृढ़ कर ही सशक्त भारत के निर्माण कि परिकल्पना को साकार कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: जानें सीएम प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत किन 15 लोगों के ठिकानों पर ईडी कर रही छापेमारी
महिलाओं को जागरूक होना होगा: अमित केशरी
मौके पर सांसद प्रतिनिधि (स्वास्थ्य,चिकित्सा एवं परिवार कल्याण) अमित कुमार केशरी ने कहा कि जागरुकता के बिना महिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले सकती हैं. महिलाओं को जागरूक कर ही महिला सशक्तिकरण की सार्थकता को पूरा किया जा सकता है एवं उन्हें विकास की मुख्य धारा में जोड़ने में बोर्ड कि बहुत ही अहम भूमिका है. कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, ई-श्रम कार्ड निबंधन प्रक्रिया,श्रम योगी मानधन योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा बी ओ सी कार्ड के लाभ के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता प्रधान, वार्ड सदस्य पायल देवी, रीना केशरी, विजेता कुमारी पति तथा ममता महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें:नई दिल्ली: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन से भारत में शोक की लहर, 9 जुलाई को राष्ट्रीय शोक का एलान
Leave a Reply