Search

सोन नदी कटाव से दो दर्जन गांव हुए प्रभावित, जांच के लिए सरकार बनाये कमिटी - भानु प्रताप शाही

Ranchi  :  झारखंड विधानसभा में मंगलवार को भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने सोन नदी के कटाव होने के बाद दो दर्जन गांवो के प्रभावित होने का मामला उठाया. भानु प्रताप ने कहा कि उन्होंने 4 से 5 बार इस मुद्दा को सदन में उठाया है. 2000 के बाद से तो 7 से 8 गांव सोन नदी में चला गया है. अगर सरकार के पास राशि नहीं है तो चीफ इंजीनियर के नेतृत्व में जांच कमिटी बना कर रिपोर्ट बना कर केंद्र को भेजे और राशि की मांग करें. भानु प्रताप ने कमिटी में उन्हें भी शामिल किये जाने की बात कहीं. इसे भी पढ़ें - एक">https://lagatar.in/three-militants-including-gunboats-with-a-reward-of-one-lakh-rupees-arrested/">एक

लाख रुपये का इनामी बातो तोपनो समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार

कटाव निरोधक समिति जांच कर रही - मंत्री 

इस पर प्रभारी मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि कटाव निरोधक समिति जांच कर रही है. जांच के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा, फिर संभावित जगहों पर तटबंध बनाया जाएगा. इसपर मंत्री ने बिहार की स्थिति की बात कहीं. तो भानु प्रताप शाही ने कहा कि  बिहार से तुलना मत कीजिये. यहां की भौगोलिक स्थिति बिहार की तुलना में अलग है. इसे भी पढ़ें - लालू">https://lagatar.in/lalus-health-deteriorated-again-creatine-level-increased-preparations-to-be-sent-to-aiims/">लालू

की सेहत फिर हुई खराब, क्रिएटनीन लेवल बढ़ा, एम्स भेजने की तैयारी

तमाम गांव का निरीक्षण कर काम कब तक पूरा हो जाएगा - भानु 

भानु प्रताप ने कहा कि सरकार यह बता दें कि तमाम गांव का निरीक्षण कर काम कब तक पूरा हो जाएगा. इसपर मिथलेश ठाकुर ने कहा कि कटाव निरोधक समिति काम कर रहा है. केंद्र सरकार की भी जिम्मेदारी है. लेकिन केंद्र सहयोग नहीं कर रही है जिसके कारण राज्य सरकार पर बोझ पड़ रहा है. भानु प्रताप ने कहा कि अगर राज्य सरकार से नहीं हो पा रहा है तो केंद्र को प्रस्ताव दे. इसे भी पढ़ें - शशि">https://lagatar.in/shashi-tharoor-was-invited-by-cpim-to-his-program-tharoor-wants-to-go-sonia-gandhi-did-not-give-permission/">शशि

थरूर को माकपा ने अपने कार्यक्रम में बुलाया, जाना चाहते हैं थरूर, सोनिया गांधी ने नहीं दी इजाजत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp