Ranchi : ऊर्जा विभाग के दो इंजीनियरों को प्रमोशन दिया गया है. जबकि एक इंजीनियर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. विभाग द्वारा जारी अधिसचूना के अनुसार, विद्युत कार्य अंचल के अधीक्षण अभियंता अदम प्रसाद को मुख्य अभियंता सह मुख्य विद्युत निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति दी गई है. वहीं विद्युत निरीक्षालय के विद्युत निरीक्षक प्रमोद कुमार को विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत कार्य अंचल रांची बनाया गया है. जबकि विद्युत कार्य अवर प्रमंडल धुर्वा के सहायक विद्युत निरीक्षक को विद्युत निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/operators-have-been-frozen-in-ranchi-and-other-registry-offices-state-for-years-may-be-transferred-soon/">रांची
समेत राज्य के अन्य रजिस्ट्री ऑफिस में वर्षों से जमे हैं ऑपरेटर्स, जल्द हो सकता है तबादला [wpse_comments_template]
रांची : उर्जा विभाग के दो इंजीनियरों को मिला प्रमोशन, एक को अतिरिक्त प्रभार

Leave a Comment