Ranchi: झारखंड पुलिस ने दो सोशल मीडिया एकाउंट के ऑपरेटर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इन ऑपरेटर्स पर आरोप है कि उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूरे राज्य की छवि को बदनाम करने के लिए एक संगठित अभियान चलाया. यह कदम तब उठाया गया जब मुख्यमंत्री सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर मुख्यमंत्री और राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से शैडो (छाया) अभियान चलाने का गंभीर आरोप लगाया.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री और राज्य की छवि के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बयान जारी करके कहा था कि उनकी छवि को खराब करने के लिए भाजपा ने शैडो अभियान चलाया. इस अभियान पर भाजपा में लाखों रुपये खर्च किये. उनकी पार्टी झामुमो ने खर्च का ब्योरा भी जारी किया था.