Search

हजारीबाग जेल से चकमा देकर दो विदेशी कैदी फरार, खोज में लगी पुलिस टीम

Hazaribagh: हजारीबाग के जेपी केंद्रीय कारा के डिटेंशन सेंटर से दो कैदी फरार हो गये हैं. फरार हुए कैदी का नाम मोहम्मद जावेद हुसैन और जाहिद हुसैन बताया जा रहा है. दोनों फरार कैदी म्यांमार के बताये जा रहे हैं. दोनों कैदियों को केंद्रीय कारागार के उस वार्ड में रखा गया था, जहां अंडर ट्रायल अभियुक्तों को रखा जाता है. इसी दौरान मंगलवार को दोनों कैदी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गये. फरार हुए कैदी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - दूसरे">https://lagatar.in/opd-boycott-of-doctors-continued-for-the-second-day-see-the-problem-of-patients-in-pictures/35591/">दूसरे

दिन भी जारी रहा डॉक्टरों का OPD बहिष्कार, तस्वीरों में देखें मरीजों की परेशानी

इससे पहले भी खिड़की तोड़कर फरार हुआ था कैदी

हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा के गेस्ट हाउस से बीते 13 सितंबर 2020 देर रात म्यांमार का बंदी रोहग्या मुसलमान मो. अब्दुल्ला खिड़की का रॉड काट कर फरार हो गया था. वह भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में तीन साथियों के साथ दुमका में पकड़ा गया था. इसके बाद उसे छह माह की सजा हुई थी. उसने 24 जनवरी को ही सजा पूरी कर ली थी. इसके बाद उसे पिछले 12 फरवरी को दुमका से हजारीबाग लाया गया था. जहां जेपी कारा परिसर में बने गेस्ट हाउस में उसे रखा गया था. जहां से वो फरार हो गया था. इसे भी पढ़ें - मालखाना">https://lagatar.in/bokaro-police-has-been-investigating-for-28-months-in-the-disappearance-of-the-register-of-malkhana/35562/">मालखाना

के रजिस्टर गायब होने के मामले में 28 माह से खाक छान रही बोकारो पुलिस  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp