Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर बैठी दो नाबालिग सहेलियों को आरपीएफ ने संदेह होने पकड़ा. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे गम्हरिया स्थित निर्मल पथ की रहने वाली हैं. वे हीरोईन बनने के लिए घर से भागी हैं. मुंबई जाने के लिए वे टेंपो पकड़कर टाटानगर स्टेशन पहुंची. उन्हें गीतांजलि ट्रेन में सवार होना था कि स्टेशन में मुस्तैद आरपीएफ ने उन्हें रेस्क्यू कर लिया. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-by-565-points-all-30-shares-of-bse-sensex-on-the-green-mark/">भारी
उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 565 अंकों की तेजी, बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर उन्हें प्लेटफार्म नंबर एक पर आरपीएफ बूथ ले जाया गया. महिला आरपीएफ ने उन्हें समझाया. एक युवती गम्हरिया के सरकारी स्कूल में कक्षा नौवीं व दूसरी सातवीं की छात्रा है. दोनों के घर आस पड़ोस में ही हैं. आरपीएफ ने कागजी कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिग किशोरियों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है. उनके घरवालों को सूचित कर दिया गया है. उनके आने पर उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा. [wpse_comments_template]
गम्हरिया से भाग मुंबई हीरोईन बनने जा रही दो सहेली टाटानगर स्टेशन पर हुई रेसेक्यू

Leave a Comment