Ranchi: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के निर्देशों का उल्लंघन कर रांची के अपर बाजार में दो कपड़ा दुकानों को खोला गया था. प्रशासन ने इन दोनों दुकानों को सील कर दिया है. साथ ही कांटाटोली में कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन कर खोले गए सैलून को सील किया गया है. इसके अलावा जगरन्नाथपुर थाना क्षेत्र में शराब दुकान संचालक को नोटिस दिया गया है.
शटर बंद कर हो रही थी कपड़ों की बिक्री
प्रशासन को अपर बाजार में पुष्पांजलि और निर्मलांजलि नाम के कपड़े की दुकान के खुलने की सूचना मिली थी. इसपर स्टेट टैक्स ऑफिसर साउथ सर्किल संजीव कुमार सिन्हा ने दुकानों का औचक निरीक्षण किया. जांच के क्रम में दोनों ही दुकानों का शटर गिरा पाया गया, पर अंदर लोगों की भीड़ थी. कपड़े की खरीद बिक्री चल रही थी. दुकानों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सील कर दिया गया है. साथ ही मालिकों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें- 30">https://lagatar.in/orissa-gang-executes-robbery-in-ranchi-5-criminals-arrested/68682/">30
लाख चोरी कांड का खुलासा, उड़ीसा का गिरोह रांची में दे रहा चोरी की घटना को अंजाम, 5 गिरफ्तार
सैलून सील, शराब दुकान को नोटिस
कांटाटोली में जांच के दौरान हेयर कटिंग सैलून खुला पाया गया. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सैलून दुकान को सील कर दिया गया है. इसके अलावा जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 में शराब दुकान खुली रहने पर संचालक को नोटिस दिया गया है.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment