Jamshedpur : ग्रेजुएट कॉलेज में 2018-21 बैच की दो छात्राओं का रिजल्ट कॉलेज प्रबंधन के आश्वासन के बाद भी नहीं सुधारे जाने पर शुक्रवार को फिर से छात्राएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गई हैं. दोनों ग्रेजुएट कॉलेज में माइक्रो इकोनॉमिक्स की छात्रा है. पहले सेमेस्टर में इंटरनल परीक्षा देने के बाद भी इंटरनल के नंबर नहीं जुड़ने से उनका रिजल्ट प्रमोटेड आ रहा था. सेमेस्टर वन में इसकी शिकायत के बाद कॉलेज की तरफ से मार्क्स जोड़ कर रिजल्ट में सुधार करने की बात की गई थी. लेकिन अब जब फाइनल रिजल्ट जारी किया गया तो उन्हें एक सब्जेक्ट में फेल बताया गया. इसके बाद 22 दिसंबर को उन्होंने कॉलेज गेट पर धरना दिया था. तब कॉलेज की प्राचार्या मुकुल खंडेलवाल के लिखित अश्वासन पर उन्होंने धरना खत्म किया था. लेकिन 3 जनवरी तक रिजल्ट में सुधार की बात कह अब तक कोई कार्यवाई नहीं होने पर एक बार फिर से दोनों छात्राएं धरना पर बैठ गई हैं.
इसे भी पढ़ें : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने डीसी ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन
परीक्षा नहीं दी तो नंबर कैसे मिला : छात्रा
धरने पर बैठी नंदनी कुमारी कहती है कि यूनिवर्सिटी का कहना है कि हमने परीक्षा ही नहीं दी तो बिना परीक्षा दिए कॉलेज की ओर से नंबर कैसे मिल गया. अब कॉलेज में प्राचार्य की बात की भी कोई कीमत नहीं रह गई है. 3 जनवरी तक रिजल्ट में सुधार के लिखित आश्वासन के बाद भी कोई सुधार नहीं की गई. फिर हम किसकी बातों पर भरोसा करें. अब जबतक हमारे हाथ में सुधरा हुआ रिजल्ट नहीं आ जाता है, तब तक हम यह धरना खत्म नहीं करेंगे, क्योंकि हम यहां अपना हक मांग रहे हैं.
एआईडीएसओ ने दिया समर्थन
वहीं, भूख हड़ताल को सर्मथन देते हुए एआईडीएसओ ने कहा है कि जब तक यूनिवर्सिटी से इनका सुधरा हुआ रिजल्ट नहीं आता है तबतक यह धरना समाप्त नहीं होगा. यूनिवर्सिटी को समझने की जरूरत है कि यह छात्रों का भविष्य है जिसके साथ वह ज्यादा खिलवाड़ नहीं कर सकती है. लिखित आश्वासन के तौर पर प्राचार्य ने कहा था कि यदि 3 जनवरी तक रिजल्ट में सुधार नहीं होता है तो 4 जनवरी से छात्राएं दोबारा हड़ताल पर बैठ सकती है.
[wpse_comments_template]