Patna: दो युवतियों की बात सुनकर पटना पुलिस के होश उड़ गए. दरअसल दोनों युवतियों ने एक युवक को अपना बता रही थीं. इसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. इसे लेकर थाने में खूब हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. मामला राजधानी पटना के फतुहा थाना इलाके का है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
क्या है मामला
पहले तो युवतियों ने फतुहा थाने में जमकर बवाल काटा, उसके बाद दोनों ने पुलिस के सामने एक ही शख्स को अपना-अपना पति बता दिया. बताया जा रहा है कि 28 मई को जिस युवक की शादी तय है, उसे दूसरी लड़की ने अपना पति बता थाने में दोबारा विवाह करने का आरोपित बता दिया. दोनों ही युवतियों की शिकायत सुन जब पुलिस ने न्याय देने कही तो युवतियों ने कहा कि उन्हें न्याय नहीं पति चाहिए.
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि लड़के की पहले शादी हुई है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. लड़का पहले से शादीशुदा है या 28 को पहला विवाह करने जा रहा है? ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
[wpse_comments_template]इसे भी पढ़ें- सात">https://lagatar.in/seven-criminals-arrested-cash-and-weapons-recovered/68335/">सात
अपराधी चढ़े देवघर पुलिस के हत्थे, नकद और हथियार बरामद