Search

धनबाद के केंदुआडीह कोलियरी में दो गुटों में भिड़ंत, पुलिस तैनात

अलकुसा लोडिंग प्वाइंट पर दोनों गुट भिड़े थे

Dhanbad: धनबाद के केंदुआडीह में कोलियरी में लोडिंग प्वाइंट में शनिवार को दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. मामला केंदुआडीह थाना अंतर्गत अलकुसा लोडिंग प्वाइंट का है. लोडिंग कार्य को लेकर दो गुट अपने सामने हो गए. देखते ही देखते लोडिंग प्वाइंट पर दोनों ओर से गोली और पत्थर चलने लगे.

पुलिस की कार्रवाई से घटना टली

मामले की जानकारी जब केंदुआडीह थाने को मिली तो पुलिस लोडिंग प्वाइंट पर पहुंची. पुलिस ने दोनों गुटों को खदेड़ कर भगाया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई. पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया. इस मामले पर केंदुआडीह थाना प्रभारी विनोद उरांव ने कहा कि अलकुसा कोलियरी में लोडिंग कार्य को लेकर डीओ होल्डरों का डीओ लगा हुआ था.

जांच की जा रही है

कहा कि लोडिंग प्वाइंट पर जैसे ही लोडिंग के लिए गाड़ी लगी वैसे ही कांग्रेस के वीरेंद्र पासवान और जनता मजदूर संघ के नेता मुन्ना सिंह का विवाद हो गया. दोनों उग्र हो गए और पत्थरबाजी होने लगी. फिलहाल दोनों गुटों को हटा दिया गया है और मामला शांत है. वहीं गोली चलने की बात पर कहा कि इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल लोडिंग कार्य को बंद कर दिया गया है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp